*अघरिया समाज की सामूहिक बैठक संपन्न*

बिलाईगढ़ । अभा अघरिया समाज राष्ट्रीय समिति के पदाधिकारी काम करते हैं, और अपने अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास रत हैं । विभिन्न कार्यकम बालसभा, महासभा के माध्यम से समाज के सुझाव, प्रतिक्रिया, समस्या निदान आदि पर विचार विमर्श कर संशोधन, परिवर्तन निर्णय समाज हित में किया जाता है । अभा अघरिया समाज देवरी सोनाखान के युवा संयोजक युधिष्ठिर नायक वनांचल, ने बताया कि इसी क्रम में अभाअघरिया समाज महासमुंद व अभा अघरिया समाज देवरी सोनाखान की बैठक पटेवा, (महासमुंद) में आयोजित हुई, जहां कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया, कई समस्याओं को सुलझाया गया है, और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं । इस कार्यक्रम में पुनीत राम नायक, अध्यक्ष देवानंद नायक, उपाध्यक्ष डॉ उसत राम नायक, गोपलाल पटेल, युवासंयोजक युधिष्ठिर नायक वनांचल, सचिव खीर प्रसाद चौधरी, के साथ भूपेंद्र नायक, ननकेश्वर पटेल, भगत नायक, नल पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे ।


