*धरती आबा अभियान शासन की जिम्मेदारी नहीं अपितु हमारा भी दायित्व है – दीपक*

सारंगढ़। आदिवासी समुदाय के समग्र विकास व सरकारी योजनाओं के लाभों की शत प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित कर ने हेतु धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 15 से 30 जून तक ग्राम स्तर पर जागरूकता व लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । समाजसेवी नेता एवं चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि – यह अभियान हमारे जनजाति भाई बहनों के समग्र विकास , सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक पहल है । धरती आबा यानी धरती के पिता हमारे महान जननायक बिरसा मुंडा की स्मृति और उनके आदर्शों से प्रेरित यह अभियान हमारे मूलभूत कर्तव्यों की याद दिलाता है ।यह अभियान शासन की नहीं बल्कि जन-जन की सह भागिता से चलने वाली जन अभियान है । धरती आबा अभियान केवल शासन की जिम्मेदारी नहीं , बल्कि हम सबका सामूहिक दायित्व है ।


