सारंगढ़ में चाकू से गला रेतकर युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर; आरोपी हिरासत में

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवरंगपुर में शनिवार को एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब गांव के लखन बारेठ (40) स्थानीय बाजार स्थित एक पान की दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान गांव का ही निवासी जितेंद्र सिदार ने पीछे से आकर लखन पर चाकू से हमला कर दिया और उनका गला रेत दिया।
हमले में लखन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों ने घायल लखन को तुरंत सारंगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
पीड़ित के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कारण का खुलासा करने का दावा कर रही है।


