*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अंबेडकर स्कूल के बच्चों ने किया योगाभ्यास*

सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों के द्वारा योगाभ्यास किया गया वहीं समस्त शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को योग करने के बहुत सारे फायदे बताए गए एवं प्रतिंदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया वहीं स्कूल की शिक्षिका पूनम साहू ने बच्चों को बताया कि योग करने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है योग को प्रतिदिन अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए वहीं शिक्षिका जूही केवट ने बच्चों से कहा कि शारीरिक व्यायाम के अभ्यास से कहीं अधिक, योग व्यक्तिगत आत्म या चेतना का अनंत सार्वभौमिक चेतना या आत्मा के साथ एक साथ आना है योग मन की प्रकृति की जांच करने की एक विधि है, जो अभ्यास और प्रत्यक्ष अनुभव पर जोर देती है योग शरीर, मन और आत्मा के विकास के लिए एक सामंजस्यपूर्ण प्रणाली पर आधारित एक प्राचीन कला है वही समस्त शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को बहुत से योग कराया गया इस उपलक्ष्य में पूनम साहू जूही केवट वृषभा सारथी प्रीति पटेल लता तुरी बिंदु तुरी उमा केवट उपस्थित रहें


