BILASPURBlogCHHATTISGARHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhraipurRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़छत्तीसगढ़जशपुरतिल्दा नेवरादुर्गपिथौराबलौदाबाजारबस्तरमहासमुंदसक्तीसरसिवासुकमासोनाखान

उपसरपंच चुनाव में बाइक बंटवारा न्याय अटका



सारंगढ़।  बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्रापंचायत मारोदरहा में हुए उपसरपंच निर्वाचन को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं । चुनाव में धन-बल का खुला प्रयोग कर प्लैटिना बाइक वितरण के माध्यम से मतों को प्रभावित किए जाने का मामला अब तक न्यायालय में लंबित है, जिससे आवेदक को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है । इस संबंध में प्रकरण क्रमांक 2025043 206 00076 न्यायालय एस डी एम (रा.) सारंगढ़ के समक्ष दिनांक 30 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया था। आवेदक विद्याधर बरिहा द्वारा दायर इस प्रकरण में आरोप है कि – उपसरपंच निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।प्रकरण की सुनवाई 6 नवंबर 2025 को हुई, जिसमें आवेदक की ओर से अधिवक्ता उपस्थित रहे, जबकि अनावेदक दिनेश डनसेना (उपसरपंच) लगातार अनुपस्थित पाए गए । पूर्व पेशियों में भी अनुपस्थिति के चलते पीठासीन अधिकारी द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही का उल्लेख किया गया था।

इसके बावजूद 13 नवंबर 2025, 20 नवंबर 2025 एवं 28 जनवरी 2026 को आवेदक एवं उनके अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित रहे, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से आज तक अनावेदक के विरुद्ध कोई अंतिम आदेश पारित नहीं किया गया।
न्याय की आस लगाए आवेदक विद्याधर बरिहा ने 08 जनवरी 2026 को स्वयं अनुविभागीय अधिकारी महोदय के समक्ष उपस्थित होकर अंतिम आदेश जारी करने का निवेदन किया, लेकिन वहां से यह कहकर लौटा दिया गया कि प्रकरण की फाइल उपलब्ध नहीं है। फाइल न होने का बहाना बनाकर मामले को लटकाया जाना अब कई सवाल खड़े कर रहा है। लगातार देरी से आहत आवेदक का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता के चलते उसे अनावश्यक रूप से न्याय मिलने में विलंब झेलना पड़ रहा है।अब यह सवाल उठना लाज़मी है कि – क्या प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है? क्या पंचायत चुनावों में धनबल का प्रयोग करने वालों को खुली छूट मिल चुकी है? आवेदक ने कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल हस्तक्षेप कर लंबित प्रकरण में अंतिम आदेश जारी कराया जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest