
सारंगढ़ । जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के उन सभी ग्रामों में जहां जगत जननी मां दुर्गा का पंडाल बना हुआ है वहां जाकर मत्था टेक रही है और गांव के सुख , समृद्धि और शांति की मांग माता रानी से कर रही है । हर पंडालों में सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर का भव्य स्वागत किया जा रहा है । इस दौरान श्रीमती संतोषी खटकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम मधुबन में 2 दुर्गा पंडाल में , ग्राम भौंरादादर, डडाईडीह, उलखर में 6 दुर्गा पंडाल , अंडोला, एवं पासीद में जगत जननी मातेश्वरी मां दुर्गा जी से आशीर्वाद लिये । श्रीमती संतोषी खटकर ने सभी दरबारो में माता रानी से गांव के सुख , समृद्धि और शांति के लिए आशीर्वाद मांगी ।


