BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
*सूरजपुर में रपटा पुल बहा, ग्रामीणों की टूटी आशाएं*

छत्तीसगढ़ सूरजपुर में गोबरी नदी पर बना रपटा पुल तेज बहाव में बह गया, जिससे ग्रामीणों की उम्मीदें भी टूट गईं। यह पुल जर्जर हो चुके पुराने पुल के कारण बनाया जा रहा था, जो बरसात की शुरुआत में ही खस्ताहाल हो गया था। ग्रामीणों ने कई बार आवेदन और आंदोलन कर जल्द निर्माण की मांग की थी, जिसके बाद स्थानीय विधायक और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व जिला कलेक्टर के प्रयास से अस्थाई तौर पर आवागमन हेतु रपटा पुल बनाया जा रहा था।
रपटा पुल के बह जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, और अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कैसे किया जाता है।


