सेवा पखवाड़ा के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण और UDID कार्ड वितरण शिविर आयोजित

सारंगढ़ के स्थानीय जिला चिकित्सालय में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाने के साथ UDID कार्ड वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर 5 दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किए गए।
शिविर में गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकीय जांच की गई और दिव्यांग एवं बुजुर्गों की जांच कर उन्हें ओषधियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता श्री अरविंद हरिप्रिया, नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के पार्षद श्री सिंह मयूरेश केशरवानी, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल, डॉ आर एल सिदार, डीपीएम नंदलाल इजारदार, मेडिकल बोर्ड की टीम, स्पेशल एजुकेटर खीरमती पटेल और नीलम लकड़ा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन श्री आर बी तिवारी ने किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र बनाने के लिए UDID कार्ड वितरित किए गए, जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेंगे। इस तरह के शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना और उनकी पहुंच को आसान बनाना है।


