BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा



*नवरात्रि पर मेरी रचना – निशी कान्त शुक्ला*



नवरात्री के पावन पर्व पर,
हर तरफ छाई है बहार।
मां दुर्गा के नौ रूपो का,
है ये अद्भुत त्योहार।।
प्रथम दिन शैल पुत्री पूजे,
नवें दिन पूजे सिद्धिदात्री।
मूर्ति औऱ पंडाल देखने उमड़े,
सब लोग दिन हो या रात्रि।।
ज्योति कलश की  आभा से,
हर मन्दिर करता जगमग।
मनोकामना पूर्ति के लिये,
मन्दिर चले सब अपने पग।।
बालिकाओ की पूजा का भी,
है पर्व में विशिष्ट प्रावधान।
देवी का स्वरूप मानकर ,
लोग मांगते है उनसे वरदान।।
हर जगह विराजे दुर्गा मां,
देखने वालों का लगता तांता।
जितना निहारो मां का रूप,
पर मन नही भर पाता।।
आइये पूजा के बाद भी समझे,
कन्याओ को देवी का रूप।
उनके मान औऱ सम्मान में,
कभी न करे भूल चूक।।
आपसी सौहाद्र से मनाएं हम,
यह नौ दिनों का पावन त्योहार।
मां दुर्गा की कृपा सब पर,
बरसती रहे बारम्बार।।

आप सभी को नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं
💐💐💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
रचयिता

निशी कान्त शुक्ला
अधिवक्ता/शपथ आयुक्त
बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest