BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

हाईवे के अगल बगल ट्रको की बेतरतीब पार्किग, रोज़ाना हो रही दुर्घटनाएं, आवारा मवेशीयों की बैठक- चारागाह


जिला महासमुंद बसना वा सरायपाली शहर के बाहर भीतर की सड़कों एवं नेशनल हाईवे की सड़कों पर खुलेआम विचरण करते मवेशी अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं, आए दिन इन मवेशियों से टकराकर दोपहिया-  चारपहिया वाहन चालकों की मौत हो रही है, कई घायल हो रहे हैं। हालात यह है कि मुख्य चौक और बाज़ार क्षेत्र में शाम के समय मवेशियों की भीड़ से यातायात और ज्यादा बाधित होती है।



NH 53 हाईवे पर Saraipali से आरंग Mahasamund तक दोनों ओर अगल बगल सैकड़ों की संख्या में ढाबा संचालित है जिसमें ट्रको की रेलम पेलम है!

सड़क पर मिट्टी रहने पर बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे है!

VO – नेशनल हाईवे 53,  सरायपाली से रायपुर तक का सफर अब खतरनाक साबित हो रहा है, जगह जगह सड़को में आवारा मवेशी झुंड बनाकर बैठे रहते है जिससे लगातार सड़क हादसे हो रहे है, खास करके रात और शाम के वक्त अंधेरा होने के बाद मवेशी ठीक से वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे वे हादसों का शिकार हो रहे है, उसके अलावा स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार पालिका और प्रशासन को भी जानकारी देने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है।

लोगों में आक्रोश है कि रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटना हो रहा है, लोग बेमौत मर रहे हैं और घायल हो रहे है जवाबदार आंखें मुद्दे बैठे हैं !

आखिरकार कब तक जान जोखिम में डालकर उन्हें सफर करना पड़ेगा, विशेषज्ञों का मानना है कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए toll वसूली ठेका को सख्ती दिखानी होगी और मवेशियों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest