*धमतरी में बुलेट पर पुलिस का बुलडोजर 50 से ज़्यादा मॉडिफाइड साइलेंसर कुचले गए*

धमतरी। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों पर धमतरी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एक विशेष अभियान चलाकर 50 से ज़्यादा ऐसी बुलेट मोटरसाइकिलों के मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए, जिन्हें बाद में रोड रोलर से कुचलकर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। लंबे समय से पुलिस को ऐसे साइलेंसरों से तेज और कानफोड़ू आवाज़ की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ रही थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मॉडिफाई किए गए साइलेंसरों को जब्त किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई। जब्त किए गए सभी साइलेंसरों को यातायात थाने के परिसर में जमा किया गया। इसके बाद, एक रोड रोलर चलाकर इन सभी को सार्वजनिक रूप से नष्ट कर दिया गया, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को एक कड़ा संदेश दिया जा सके। धमतरी पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर कोई भी मॉडिफाइड साइलेंसर या प्रेशर हॉर्न का उपयोग करता पाया गया, तो उस पर और भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट… अभिषेक चतुर्वेदी सीएसपी धमतरी


