
सारंगढ़ । नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के आदेश पर स्वच्छता ही सेवा एवं रजत जयंती वर्ष अभियान के तहत सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र के मार्ग दर्शन पर पार्षद अमित तिवारी की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान तुर्की तालाब में चलाया गया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानकुंज कुल मित्र ने बताया कि – इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करना है । अमित तिवारी ने कहा कि – सच कहा जाए तो स्वच्छता सेवा का ही एक रूप है , क्योंकि – स्वच्छ वातावरण रोगों को दूर करता है व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है । इस दौरान नगर पालिका के सभी कर्मचारी , अधिकारी और सफाई विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।



