
छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम “मैता” में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया है। इस कैंप की स्थापना से क्षेत्र में सुरक्षा वातावरण सुदृढ़ होगा और ग्रामीणों को विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा।
यह कदम माओवादियों के विरुद्ध एक बड़ी रणनीतिक सफलता है और ग्रामीणों के जीवन में शांति, सुरक्षा और विकास की नई दिशा प्रदान करेगा। जल्द ही दूरी घटकर होगी आधी, सुरक्षा कैंप की स्थापना से क्षेत्र में सुरक्षा वातावरण सुदृढ़ होगा।
वर्ष 2024 से अबतक जिला सुकमा में सुरक्षा बलों द्वारा कुल 16 सोलह नवीन कैम्पों की स्थापना किया गया। नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना होने से नक्सल उन्मूलन में तेजी आई है, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2024 से अबतक नक्सल विचारधारा को त्यागकर 518 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किये एवं सुरक्षा बलों ने विभिन्न अभियानों में 64 माओवादी को मार गिराने व 451 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित हुई है।


