

सारंगढ़ । अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर सारंगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार विरोध जताया है। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर की सिटी कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की । उन्होंने चेतावनी दी कि – यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन करेगें ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि – 16 सितंबर को वोट अधिकार यात्रा के दौरान विधायक उमेश पटेल द्वारा अशोक चक्र के प्रतीक चिन्ह पर जूते पहनकर बैठना राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों के अपमान की श्रेणी में आता है, जो भारतीय सुरक्षा कानून 2005 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है । महिला मोर्चा ने इसे संविधान और राष्ट्र का अपमान बताते हुए राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान अनुपमा केशरवानी, सत्या कहार, दिशा यादव, नीरा पटेल , गायत्री श्रीवास सहित कई महिला मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
महिला मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगी ।


