BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
बिल्हा में सड़क पर बैठी गायें बन रही हैं हादसों का कारण, जिम्मेदार कौन?

बिलासपुर बिल्हा की सड़कों पर गायों का बैठना आम हो गया है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाईवे पर अचानक झुंड के आने से वाहन चालकों को परेशानी होती है और हादसे होते हैं। हाईकोर्ट ने इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लिया और सड़क किनारे की दुकानों को हटवाकर पेड़ लगवाए, लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस है।
गाय पालने वाले लोग उन्हें सड़क पर खुला छोड़ देते हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। सवाल यह है कि क्या सिर्फ दुकानों को तोड़ना ही समाधान था? असली जिम्मेदारी तो उन पर बनती है जो गाय पालकर उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं। साथ ही, जो लोग “गौ रक्षक” बनकर इधर-उधर घूमते हैं, वे इस असली समस्या पर आवाज क्यों नहीं उठाते?
अब जरूरत है कि सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि गायें सुरक्षित रहें और सड़क हादसों पर रोक लगे।


