छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टिविटी को मिली नई गति: राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ

रायपुर, 18 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजिम-रायपुर नई मेमू ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह ट्रेन अभनपुर और मंदिर हसौद होते हुए चलेगी, जिससे यात्रियों को तेज़, सस्ता और सुविधाजनक सफर का विकल्प मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सेवा प्रदेशवासियों को अभनपुर मार्ग से होते हुए राजधानी रायपुर रेल मार्ग से आने-जाने में आसानी और समय बचत करेगी।” उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
राजिम-रायपुर के बीच चलने वाली इस मेमू ट्रेन का किराया मात्र ₹15 है, और अब कुल 3 ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी। यह रेल सेवा समय की बचत करेगी, पर्यावरण अनुकूल है, और तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
इस ट्रेन सेवा के शुभारंभ पर मंत्री श्री केदार कश्यप, श्री दयाल दास बघेल, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री दयानंद सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम मेमू पैसेंजर के अलावा, गाड़ी संख्या 68760/68761 और 68762/68763 का भी राजिम तक विस्तार किया गया है, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी।


