राष्ट्रीय विद्यालय रायपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

रायपुर, छत्तीसगढ़। श्री वामन राव लाखे स्कूल में आयोजित श्री वामन बलि राव जयंती समारोह में राष्ट्रीय विद्यालय रायपुर के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इन मेधावी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया।

समारोह के दौरान महंत श्री श्याम सुंदर दास जी ने इन होनहार छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी शिक्षक श्री रोशन कुमार शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया।
रायपुर के श्री वामन राव लाखे स्कूल में यह समारोह आयोजित किया गया, जो वामन राव लाखे की जयंती के उपलक्ष में मनाया गया। वामन राव लाखे छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवक और शिक्षाविद थे। उन्होंने रायपुर में शिक्षा के प्रसार और सहकारिता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी जयंती पर आयोजित इस समारोह ने उनकी याद में छात्रों की प्रतिभा को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।


