*यूरिया खाद की काला बाजारी भीम आर्मी ने किया पुतला दहन*

सारंगढ़ । यूरिया खाद की कालाबाजारी के विरोध में 15 सितंबर 25 को किसानों के सम्मान में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छग जिला इकाई सारंगढ़ के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन किया । इससे पूर्व भीम आर्मी जिला सारंगढ़ के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर यूरिया खाद की कालाबाजारी में तत्काल प्रतिबंध लगाने व किसानों को उचित सरकारी मूल्य 266 रुपए में यूरिया खाद दिलाने के लिए निवेदन किया था लेकिन इस मामले में शासन प्रशासन द्वारा कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया गया । जिससे आहत होकर भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कार्यकर्ता तथा आसपास के किसानो ने सारंगढ़ के मुख्य चौक भारत माता चौक में केंद्र सरकार,राज्य सरकार व केंद्रीय कृषि मंत्री, खाद्य मंत्री व अन्य मंत्रियों का पुतला दहन किया ।
इस आंदोलन में भीम आर्मी छग के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मनो बल बढ़ाया और कहा कि – हम किसान परिवार से आतें हैं अगर किसानों के लिए विधानसभा तक घेराव करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे । दूसरी और भीम आर्मी छग प्रदेश महासचिव , अतिरिक्त बिलासपुर संभाग प्रभारी मनीन्दर सिंह आजाद ने सरकार को लताड़ते हुए कहा कि – व्यापारियों के साथ सरकार का सांठ गांठ है और किसानों का पेट काटा जा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
इस किसान आंदोलन में भीम आर्मी जिला जांजगीर चंपा की टीम व सारंगढ़ बिलाईगढ़ से खगेश निराला जिला उपा., राजेश भास्कर जिला IT सेल प्रभारी, मनोज जांगड़े जिला महा सचिव, राजवारे जिला सदस्य, अमित कुर्रे सदस्य, जनक लहरे जिला कमांडो, सुशील अनंत जिला सदस्य, निर्मल कुमार निराला ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़, लोकेश प्रेमी ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, अमन कुमार अम्बेडकर पूर्व जिला महासचिव, अभिषेक सिंह आजाद, मानोज खूंटे, विक्रम जांगड़े, यूकेश, हेमंत, लकेश्वर ओढ़काकन, लीला राम बंजारे ग्रामीण अध्यक्ष ओढ़ककन, सुरेंद्र नवनीत ग्रामणी अध्यक्ष मोहतरा, भुनेश्वर रात्रे जोरापाली, राकेश बंजारे पंडरी पाली, विष्णु खूंटे , भूपेंद्र ग्राम गोपालभावना, देव कुमार, देवेश कुमार, तुलाराम चौहान, गणेश राम भँवरपुर, सुमित कोशले समेत कार्यकर्ता, सदस्यगण उपस्थित रहे ।


