BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*छग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया सिक्कों का वितरण*

सारंगढ़ । भा. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा एवं छग चेंबर जिला इकाई सारंगढ़ के संयुक्त सहयोग से नगर के व्यापारियों एवं नागरिकों को सिक्कों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगीत सिंह ठाकुर, महेंद्र अग्रवाल, बबलू केडिया, घनश्याम बंसल एवं सोनू मलिक की सहभागिता रही। सिक्कों के वितरण का उद्देश्य बाजार में छोटे लेन – देन को सुगम बनाना एवं नकदी लेन-देन में आ रही समस्याओं का समाधान करना था। चेंबर ने बताया कि – व्यापारियों को अक्सर खुले पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस पर पहल की गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। नगरवासियों एवं व्यापारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए संबंधित संस्थाओं का आभार प्रकट किया ।


