BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों का समीक्षा किया*



सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 सितंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय योजनाओं और संचालित कार्यक्रमों की प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, पोषण आहार वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, पीएम मातृत्व वंदना योजना और महतारी वंदन योजना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने तथाजनहितकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। सेक्टर पर्यवेक्षकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पाक्षिक और मासिक समीक्षा बैठक हेतु विषयवस्तु निर्धारित करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए गए।  इसके साथ ही 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत प्राप्त वित्तीय सहायता राशि का माता एवं शिशु के स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल हेतु बेहतर उपयोग के लिए 03 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और सुपोषण किट देकर सम्मानित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेंद्र सिंह ठाकुर, समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला सशक्तिकरण हब, सखी वन स्टॉप सेंटर के स्टॉफ, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest