*अग्रसेन जयंती तृतीय दिवस मिट्टी के शिवलिंग बनाओं के साथ शुरू*

सारंगढ़ । अग्रवाल समाज के आराध्य श्री श्री 1008 श्री वाले छत्रपति महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । जयंती के तृतीय दिवस मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले साथ ही अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मार्गदर्शन में मिट्टी के शिवलिंग बना प्रतियोगिता से प्रारंभ हुआ । युवा मंच के अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल बताया कि – कार्यक्रम का श्री गणेश मिट्टी के शिवलिंग प्रतियोगिता से हुआ । प्रति भागी मिट्टी घर से लेकर आएंगे , किसी प्रकार के रंग या सजावट नहीं किया जाएगा , साथ ही साथ उसकी हाइट 10 इंच की होगी और उसे तैयार करने के लिए एक घंटा का समय प्रभारी मंजू केडिया और बबीता केडिया के द्वारा दी गई है। मुहावरे आधारित मेमोरी प्रति. यह प्रतियोगिता आंचलिक अग्रवाल सभा की ओर से दी गई है । जिसमें कार्यक्रम स्थल पर ही प्रतिभागियों को नियम की जानकारी दी गई ।

विदित हो कि – संध्या 5 मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले गेस द लोगो प्रतियोगिता सामान्य वर्ग के लिए रखी गई थी । युवा मंच के द्वारा इस प्रतियोगिता का नियम कार्यक्रम स्थल पर ही बताया गया , वही यह प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई थी । शुल्क सहित प्रति. में म्यूजिकल हौजी प्रतियोगिता रहा जिस में ₹50 का शुल्क युवा मंच के द्वारा निर्धारित किया गया था । यह कार्यक्रम शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ । जिसमें समाज के युवा – युवती , महिला – पुरुष और बालकों की संख्या काफी अधिक रही । प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि – कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारीयों ने निर्धारित समय में आरंभ करवाया । इस दौरान मायुमंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, शिवम केडिया,शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम, केवल अग्रवाल, प्रांशु गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु धनानियां, ऋषभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे । युवा वर्ग कार्य क्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे ।