*महिला कर्मचारी के नेम प्लेट के साथ छेड़खानी*

सारंगढ़ । जिले के सरकारी बीआरसी कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी के नेम प्लेट में अपमानित करने के लिये अपशब्द लिखे गये है । पीड़ित महिला कर्मचारी ने मामले की शिकायत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से किया है । दोषी पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 9 सितंबर की है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के बीआरसी कार्यालय मे एक महिला अधिकारी पदस्थ है। उक्त अधिकारी का नेम प्लेट उनके कक्ष के बाहर दिवाल पर लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि – उक्त नेम प्लेट मे अपशब्द लिख कर महिला अधिकारी को अपमानित और प्रताड़ित करने का प्रयास किया । जिसकी शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से किया गया है । कलेक्टर को दिये गये शिकायत आवेदन में लिखा है कि – असामाजिक तत्वों के द्वारा कार्यालय में महिला अधिकारी को अपमानित करने की मंशा से प्रताड़ित करने के लिये नेम प्लेट में अपशब्दो का प्रयोग किया गया है । बताया जा रहा है कि – उक्त महिला अधिकारी बीआरसी. कार्या. सारंगढ़ में कार्यरत है । शा. कार्यालय में हुए उक्त कृत्य से महिला कर्मचारी बहुत आहत , भयभीत, अपमानित महसूस कर रही है।