*सतीश यादव ने कराया गौ माता का उपचार*

सारंगढ़ । सुबह अज्ञात वाहन के द्वारा गौ माता गंभीर रूप से घायल हो गई , जिसका उपचार के लिए सहकारी अस्पताल लाया गया । जहां डॉक्टरों का कहना था कि – हम गौ माता को यहां इलाज नहीं कर सकते । कारण पूछने पर बताया गया कि – मोहल्ले वालों को गायों से बदबू आती है , इसीलिए इन्हें यहां नहीं रखा जा सकता । ना तो सरकार गौ माता के लिए उचित व्यवस्था कर रही है ना ही उनके उपचार के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था पशु अस्पताल में है । ऐसी स्थिति में हमारी गौ माता जाए तो जाए कहां ?अस्पताल कर्मियों का रुख देखकर लग रहा है कि वह भी नहीं चाहते कि गौ माता का इलाज यहां हो। कहां है गौ माता पर वोट लेने वाले ? गौ माता पर हो रहे अपमान को कब तक सहना पड़ेगा ? क्या केवल चुनावी नारों में गौ माता के स्थान रहेगा ? यह गौ माता जानवर नहीं हमारे आस्था का प्रतीक है । इन्हें सड़कों पर मरने के लिए ऐसे ही कैसे छोड़ दें । प्रशासन से मेरा निवेदन है कि जल्द से जल्द इसका निराकरण करें ।