*अग्रसेन जयंती के अवसर पर बरमकेला में रक्तदान शिविर का आयोजन*

बरमकेला । मारवाड़ी महिला मंडल बरमकेला द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर 16 सितंबर 25 को सुबह 9 बजे से अग्रसेन भवन बरमकेला में आयोजित होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा सराईपाली के अध्यक्ष अजय अग्रवाल होंगे और रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विष्णु प्रसाद अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल सराईपाली भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष गोवर्धन अग्रवाल, श्रीमती किरण अजय अग्रवाल, गोपाल प्रसाद अग्रवाल और रतन शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस शिविर पर मारवाड़ी महिला मंडल बरमकेला द्वारा सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि – अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें और रक्तदान शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित करते हुए कहा हैं कि – आइए हम सब मिलकर इस पुण्य कार्य में भाग लें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं । रक्तदान महादान है, और इस शिविर में भाग लेकर आप कई लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं ।