BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

रानीसागर में पेयजल संकट, नगरपालिका की लापरवाही से जनता परेशान



सारंगढ़-बिलाईगढ़। नगर के वार्ड क्रमांक 01 रानीसागर में बीते तीन दिनों से भीषण पेयजल संकट गहराता जा रहा है। बरसात के मौसम में भी लोगों को पीने का पानी न मिलना गंभीर चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगरपालिका की लापरवाही के कारण उन्हें मजबूरीवश दूर-दराज़ से पानी लाना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर ने इस समस्या को लेकर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के कारण रानीसागर क्षेत्र की जनता को पानी जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है, जबकि बरसात के मौसम में जलसंकट होना नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
यह समस्या हमेशा बनी रहती है बहाना अनेकों जैसा कि पाईप फट गया हे,तार टूट गया है,बोर जल गया है,कर्मचारियों की कमी हैं ये रवैया बरसों से चला आ रहा है,सिर्फ एक समय सुबह पानी सप्लाई की जाती है जबकि शाम को भी सप्लाई होना चाहिए।नगरपालिका पूरा टेक्स लेती हैं किन्तु सुविधा शून्य, इस पर कलेक्टर महोदय को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करते हुए दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे वे पालिका का प्रशासक भी है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो लोगों का आक्रोश उभर कर सामने आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest