*नगरीय निकायों के कार्यों का कलेक्टर ने की समीक्षा*

सारंगढ़ । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी सीएमओ व इंजीनियर के साथ बैठक लेकर नगरीय निकायों के कार्यों का विस्तृत समीक्षा किये । कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि – सीएमओ अपने शहर के बुनियादी सुविधा वार्डों और गलियों में पेयजल, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर व्यवस्था को सुदृढ़ रखेंगे । कलेक्टर ने अधोसंरचना, 15 वें वित्त आयोग और राज्य प्रवर्तित योजना मद के स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वृक्षा रोपण को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
डॉ संजय कन्नौजे ने प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के तहत स्वीकृत आवासों में जो आवास प्रगतिरत है या शुरू नहीं हो पाया है, वहां हितग्राहियों से सतत संपर्क कर उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत नए सर्वे किए गए हित ग्राहियों के लिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का आवास दिवस मनाने के निर्देश दिए । नगरीय निकायों के वार्डों में शास. इलाज व दवा सुविधा का सही आंकलन करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने धनवंतरी मेडिकल दुकान, मुख्यमंत्री मेडिकल यूनिट के तहत एंबुलेंस में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं निरीक्षण करने सीएमओ को निर्देश दिए ।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने नगरीय निकायों के निर्माण और टेंडर कार्य में पूरे नियम का पालन पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि – किसी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी की विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी सीएमओ प्रतिदिन सुबह-सुबह अपने कार्यक्षेत्र में जाएं और वहां की साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संपत्ति कर वसूली करने, पेंशन, राशन कार्ड और लोगों की मूलभूत समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुन कर निराकरण करने निर्देश दिए । बैठक में नगरीय निकाय के नोडल अधिकारी, एसडीएम वर्षा बंसल, सभी सीएमओ और इंजीनियर उपस्थित थे।