BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*सारंगढ़ को सौगात शिशु रोग विशेषज्ञ व निश्चेतक की हुई नियुक्ति*



सारंगढ़। जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय की पहल पर नगर वासियों को बड़ी सौगात मिली है। स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व स्वा. सचिव अमित कटारिया को लिखे गए पत्र के माध्यम से श्री पांडेय ने सारंगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतक की मांग रखी थी । इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान कर दी है । डॉक्टरों की पोस्टिंग होते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है । लंबे समय से शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव में लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता था। अब इस सुविधा के मिलने से न केवल बच्चों के उपचार में आसानी होगी, बल्कि गंभीर मरीजों के लिए निश्चेतक की उपलब्धता भी राहत प्रदान करेगी । लोगों ने इस पहल के लिए जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय, स्वा. मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि – यह निर्णय क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest