*अग्रसेन झण्डोत्तोलन व मेला से अग्रसेन जयंती का शुभारंभ*


सारंगढ़ । नगर के अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य महाराज अग्रसेन की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन से किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि दिनेश धनानियां अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संघ के द्वारा परंपरागत अग्रसेन झंडोत्तोलन महोत्सव का विधिवत आगाज अग्रसेन चौक में किया । इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई । पूरा वातावरण महाराजा अग्रसेन की जय घोष से गूंज उठा । इस दौरान दिनेश धनानिया ने कहा कि – महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श को समाज आत्मसात करें , एक रुपए और एक सिक्के देकर अग्रवालों को आगे बढ़ाएं । झंडा रोहण कार्यक्रम में अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, घनश्याम बंसल, सुभाष केजरीवाल , गोपाल केडिया, रमेश केडिया, मनोज अग्रवाल, राजकुमार गोयल, मनोज केजरीवाल, शंकर सुल्तानिया, कमल सुल्तानिया, अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती शोभा अग्रवाल, श्रीमती निर्मला गोयल के साथ ही साथ अन्य अग्रवालों की उपस्थिति रही ।


अग्रसेन मेला का शुभारंभ फीता काटकर अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष के द्वारा गरिमा मय वातावरण में किया गया । इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, शिवम केडिया,शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम, केवल अग्रवाल, प्रांशु गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु धनानिया, ऋषभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे । समाज की विरासत को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा । महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित रही । युवाओं की टोलियां कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि – अग्रसेन मेला के मुख्य अतिथि दिनेश धनानिया के द्वारा फीता काट कर अग्रसेन मेला का शुभारंभ किया । मायुमंच अध्यक्ष कान्हा ने बताया कि – इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी ही अपने स्टाल में कार्यरत रहेंगे , बाहरी व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे ।एक स्टॉल में एक ही डिस मान्य होगा , दो डिस पायें जाने पर उनकी पूरे बिक्री रकम को दो भागों में बांटा लिया जाएगा । कान्हा अग्रवाल ने कहा कि – महाराजा अग्रसेन ने समानता , न्याय और सेवा का जो संदेश दिया वह आज भी समाज को दिशा दे रहा है ।

