*दो शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी*

सारंगढ़ । धारासींव शा. पूर्व मा. शाला बिलाईगढ़ के एल बी शिक्षक मानेष पांडे एवं देवव्रत भीष्म को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है । 10 सितंबर 25 को आपके विद्यालय में घटित घटना के संबंध मे आपका बयान दर्ज किया गया। जिस में दिए गए बयान के अनुसार आप शाला समय प्रातः 7, 30 बजे पर उपस्थित नही हुए थे जो कि – उचित नही है । आपका उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रति कूल होना अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता व लापरवाही को प्रकट करता है । उक्त कृत्य के लिए आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्य वाही किया जावे ? आपको निर्देशित किया जाता है कि – इस संबंध में स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर उपस्थित हो कर अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष विद्यालयीन समय के पश्चात् प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें । आपका स्पष्टीकरण समाधान कारक व संतोष जनक नहीं पाए जाने की स्थिति मे एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिस की सम्पूर्ण जवाबदारी आप की स्वयं की होगी। यह नोटिस डीईओ ने जारी किया है ।