*राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक समय लाल काठे का भव्य स्वागत*

सारंगढ़ । भारत स्काउट गाइड जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक समय लाल काठे का साल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया । राज्य पाल महामहिम रमेन डेका, यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं ऊर्जावान शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के द्वारा प्रशस्ति पत्र साल मोमेंटो एवं ₹21000 की चेक प्रदानकर सम्मानित किया गया।भारत स्काउट गाइड छग की जिला इकाई के जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, प्रभारी जिला संगठन आयुक्त भागवत साहू,जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्री नायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मीना जांगड़े जिला संयुक्त सचिव गुणवती साहू जिला प्रशिक्षक ओम प्रकाश चौहान, भगवान प्रसाद बसंत,राजा राम साहू, हीरालाल पटेल, रक्षपाल साहा, परमानंद साहू, सीमा साहू की उपस्थिति में जिला टीम के द्वारा स्वागत किया गया ।