*प्रज्ञा संगीत महाविद्यालय में डॉ. सनम जांगड़े का स्वागत*


सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नपं सरसींवा के प्रज्ञा संगीत महाविद्यालय में पूर्व विधायक एवं अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ . सनम जांगड़े का आगमन हुआ , जहां डीडीसी श्रीमती शिवकुमारी अनिल साहू ने आतीशी स्वागत किया । इस दौरान मंच पर वेदराम जांगड़े डॉ. दिनेश जांगड़े , चंचल महिलाने , श्याम साहू धीरज दीक्षित , दुर्गेश केसरवानी , रामशिला साहू , डॉ सेत लहरे ललिता , सरिता जांगड़े , नारायण , सोमेश बंजारे , झाड़ू लाल , लेख सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । डीडीसी शिवकुमारी साहू ने कहा कि – आज का दिन हम सबके लिए गौरव का क्षण है , जब हमारे क्षेत्र के गौरव पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े को भारतीय जनता पार्टी ने अजा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सम्मानित किया है । यह केवल जांगड़े जी का सम्मान नहीं, बल्कि पूरे बिलाईगढ़ क्षेत्र और समस्त समाज की प्रतिष्ठा है। उनकी सादगी, संघर्ष, संगठनात्मक क्षमता सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है । निश्चित ही आपके नेतृत्व में अजा मोर्चा और अधिक सशक्त होगा तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचेगी । जिपं सदस्य शिवकुमारी अनिल साहू ने क्षेत्रवासियों की ओर से डॉ सनम जांगड़े का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन की ।