BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

पंडित लोचन प्रसाद पांडेय काॅलेज सारंगढ़ में हुआ रजत जयंती संगोष्ठी का आयोजन

‘‘छत्तीसगढ़ में ई-गवर्नेंस भविष्य एवं चुनौतियां’’ विषय पर वक्ताओं ने किया संबोधन





सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 सितंबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना उत्सव पर्व पर सारंगढ़ के शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडेय काॅलेज में ‘‘छत्तीसगढ़ में ई-गवर्नेंस भविष्य एवं चुनौतियां’’ विषय पर रजत जयंती संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह मेें अतिथि के रूप में कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे, विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, सदस्य विनोद भारद्वाज, गणमान्य नागरिक ज्योति पटेल, हरिनाथ खूंटे, ताराचंद देवांगन, सूर्यकांत तिवारी, सरिता गोपाल, पत्रकार गोल्डी नायक, दीपक थवाईत, काॅलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्राचार्य लोकेश पटेल, सहायक प्राध्यापक डाॅ. टंकेश्वरी और अदिति तलवरे पटेल, रामचंद्र भैना सहित काॅलेज के अन्य प्रोफेसर, एनसीसी, एनएसएस आदि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 
कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने इस अवसर पर कहा कि ई-गवर्नेंस अंतर्गत लोक सेवा गारंटी के तहत जाति, निवास, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्र आदि बुनियादी सभी कार्य किए जा रहे हैं। पढ़ाई को जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प और शाॅर्टकट नहीं है। मेहनत निश्चित ही करना पड़ेगा, पसीना बहाना पड़ेगा, अनिच्छा होने के बाद भी सफलता के लिए मेहनत करना पड़ेगा। पान, पानी और पालगी की यह धरती सारंगढ़ प्रतिभा की धनी है। यहां के आईएएस शरदचंद्र बेहार ने मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव और आईपीएस विजयशंकर चौबे ने छत्तीसगढ़ के एडीजीपी जैसे
शीर्ष पद पर सेवा दिए हैं।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ बनने पर सभी छत्तीसगढ़िया को लाभ हुआ है। सभी अच्छा से पढ़ाई करें, सीखते रहें, जीवनभर हमें कुछ न कुछ हमेशा सीखना पड़ता है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लें और जो योजना के बारे में नहीं जानते उन्हें बताएं और लाभ दिलाने में मदद करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी ने अपने वादा को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। हमारा राज्य विकसित है। आप सभी सपने देखे, सपने ऊंचा रखें, चुनौतियों से धबराना नहीं है। सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण वाजपेयी जी की देन है। आप सभी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें। सभा को मनोज जायसवाल, गोल्डी नायक, अतुल पटेल, अंकित भोई, आर.के. पिवहरे, पंकज साहू, डाॅ. माया पारस आदि ने संबोधित किया।
वक्ता के रूप में प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव ने कहा कि राज्य स्थापना का जो रजत जयंती हम मना रहे हैं वो पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की देन है। आज जमाना टेक्नोलाॅजी का है। आप सभी छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक दस्तावेज अपने मोबाइल में रखें। सभी विभागों की वेबसाइट चेंक करें। उसमें भर्ती विज्ञापन से अपने कैरियर का चुनाव करें। साथ ही आप जिस वर्ग से हैं उस वर्ग से जुड़े सरकारी योजनाओं का लाभ लें। आजकल विज्ञापन अधिकतर वेबसाईट में अपलोड़ होते हैं। शिक्षा का अधिकार, स्कूल, काॅलेज में प्रवेश से लेकर छात्रवृत्ति आदि आनलाईन हो गया है। आजकल रेलवे ने अपनी भर्ती में आॅनलाइन परीक्षा लेना भी शुरू कर दिया है। इसके मुताबिक कम्प्यूटर, लैपटाप चलाने का जानकारी भी होना चाहिए। जनसंपर्क विभाग की वेबसाईट जनसंपर्क सीजी डाॅट जीओवी डाॅन इन में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी भर्ती विज्ञापन प्रसारित होते रहते हैं। वहीं डीपीआरसीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाइट में रोजगार और नियोजन का अंक पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है, जिससे रोजगार के अवसर की जानकारी युवाओं को मिलता है। व्यापम की वेबसाइट में आप सभी प्रोफाइल आईडी बनाएं। भर्ती फार्म भरें और परीक्षा दें। परीक्षा देने के बाद जो राशि जमा किए थे वो संबंधित बैंक खाते में वापस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest