*अजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ जांगड़े का भव्य स्वागत*


सारंगढ़ । छग भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ . सनम जांगड़े के सारंगढ़ प्रथम आगमन पर भाजपा पदाधिकारीयों ने भव्य स्वागत किया । डॉ सनम जांगड़े सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छीन्द में भरत जाटवर के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । यहां डॉ. सनम जागड़े को पुष्पहार पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया । डॉ. जांगड़े के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजन किये । वहीं सारंगढ़ पहुंचने पर डां सनम जांगड़े के साथ भरत जाटवर भाजपा नेता , हरिनाथ खूटें, नगर मंडल अध्यक्ष जय केसरवानी, भाजपा नेता देवेंद्र रात्रे , मीरा धरम जोल्हे, शिवकुमारी सारधन चौहान के साथ ही साथ अन्य भाजपा नेता गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में उनका आत्मीय स्वागत कियें । यहां डॉ. सनम जांगड़े ने बाबा गुरु घासीदास के जैतखंभ में मत्था टेक कर सारंगढ़ शहर के विकास और समृद्धि के लिए बाबा से गुरु घासीदास से प्रार्थना कियें । इस समय नृतक दल के द्वारा डॉ सनम जांगड़े का आतीशी भव्य स्वागत किया गया । गुरु घासीदास पुष्प वाटिका से प्रदेश अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े भाजपा जिला कार्यालय के लिए प्रस्थान कियें ।