*रजत जयंती वर्ष शा.क. महाविद्यालय में उत्साह से संपन्न*

सारंगढ़ । छग का रजत जयंती वर्ष शा. कन्या महा विद्यालय में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे का महाविद्यालय एवं जन भागीदारी परिवार ने आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्था के छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । मुख्य अतिथि संजय भूषण पांडे ने कहा कि – शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है छात्र जीवन , जीवन का स्वर्णिम काल होता है । जिसमें उन्हें अत्यंत सजग रहते हुए कैरियर की दिशा तय करनी चाहिए । आज शासन की तमाम सुविधाएं छात्रछात्राओं को मिल रहें हैं । योग्य प्राध्यापक एवं शिक्षक आपको बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है । ऐसे समय में छात्रों को पढ़ाई में अधिक से अधिक समय देना चाहिए । छग शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायने पूरे प्रदेश में आईआईटी मेडिकल कॉलेज जैसे विभिन्न सुविधा आप विद्यार्थियों के लिए कर दिए हैं । जिससे आपको पढ़ने के लिए बाहर जाने की अब आवश्यकता नहीं है कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती सविता हरी प्रिया , पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष अरविंद हरीप्रिया , प्रभारी प्राचार्य लोकेश पटेल, प्रोफेसर प्रसन्न शर्मा, भाजपा नेता सोनू छाबड़ा, जन भागीदारी सदस्य गोस्वामी मैडम और केसरवानी मैडम के साथ ही साथ अनेक छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थिति रही ।