*प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से पहली संतान पर 5 हजार और दूसरा बालिका जन्म पर 6 हजार रूपये मिलेंगे*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 सितम्बर 2025/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पहली संतान के लिए दो किस्तों में 5,000 रूपये और दूसरी बालिका के जन्म के बाद एक किस्त में 6,000 रूपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार लाना और देश भर में बेहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के सभी नागरिकों से अपील किया कि, वे इस योजना की जानकारी अपने मोहल्ले, गांव, शहर रिश्तेदार आदि को प्रदान करें ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के लाभ के लिए गर्भवती महिलाओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पंजीयन कराना होगा।
उल्लेखनीय है कि स्वस्थ जच्चा बच्चा और बेटी बच्चों बेटी पढ़ाओ को मूर्त रूप देने के लिए कई योजनाएं संचालित है, उन्हीं में से एक महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना है। यह योजना, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार लाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है और बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना टोल-फ्री हेल्पलाइन 14408 है।