BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
कोरबा में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक कोरबा में आयोजित हुई। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रीगण, विधायकगण तथा सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सारंगढ़–बिलाईगढ़ के अध्यक्ष संजय पांडे भी इस बैठक में शामिल हुए। कार्यक्रम में आदिवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी अंचलों के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है और योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।