*भाजपा जिला कार्यालय प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण के द्वारा जीएसटी पर प्रेस वार्ता*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण बघेल ने जीएसटी को लेकर प्रेस वार्ता आमंत्रित की उन्होंने कहा कि – नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में काफी छूट दी गई। जिसका सीधा लाभ आम आदमी, मध्यम वर्ग, किसानों और व्यापारियों तक पहुंचेगा। उक्त बाते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण बघेल ने बताया कि – नई कर प्रणाली से आम परिवार को राहत मिलेगी। कारोबार सुगम होगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी । अब 5 % स्लैब में अधिकतर दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल कर ली गई हैं। पहले 12 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आने वाली 99 प्रतिशत चीजों को 5 प्रतिशत में लाया गया है। इससे दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम में कमी आई है। किसानों को भी बड़ीए राहत दी गई है। खेती के
उपकरण और मशीनरी पर कर कम किया गया है। मध्यम वर्ग और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 28 प्रतिशत स्लैब में आने वाली वस्तुओं को घटाकर 18 प्रतिशत में शामिल किया गया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण बघेल ने यह बात भी पत्रकार वार्ता में कहीं कि – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आर्थिक महाशक्ति बनने की तरफ अग्रसर है। आयकर में ऐतिहासिक छूट के बाद अब जीएसटी के स्लैब का सरली करण, इसके रेट में अभूतपूर्व सुधार करके रेट को कम करके भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने की तरफ हम अग्रसर हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि – यह बदलाव आम आदमी के जीवन को खुश हाल करने वाले और व्यापार उद्योग को नई गति देने वाले हैं। इससे न सिर्फ लोगों की बचत में ऐतिहासिक बढ़ोती होगी, बल्कि जीएसटी कानूनों के सरलीकरण से अब व्यापारी भी अधिक सुगमता के साथ अपना कार्य कर सकेंगे ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण बघेल ने भाजपा जिला कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं कि – 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू होने से पहले तक भारत में 17 प्रकार के टैक्स और 13 प्रकार के सेस लागू थे। इसके अलावा राज्य सरकारें भी मनमाने ढंग से कभी भी कोई भी कर आरोपित कर देती थी । पिछले वर्ष 12 लाख सालाना की आय पर टैक्स नहीं लागू करने का निर्णय लेने के बाद अब जीएसटी में चार स्लैब के बदले दो ही स्लैब रखने , सभी उपयोगी वस्तुओं पर कर शून्य करने और अनेक उत्पादों में कर 10 प्रतिशत तक कम कर देने से अब वास्तव में भारतीय अर्थव्यवस्था अब आमजनता , युवा युवतीओं के साथ किसानों के जीवन में रामराज्य लाने वाला साबित होगा ।
उन्होंने कहा कि – नए सुधार से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा । रोजमर्रा की अनेक वस्तुएँ, ट्रैक्टर व उसके कलपुर्जे व अन्य कृषि उपकरण तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा, शैक्षणिक वस्तुओं के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक व ऑटो मोबाइल उत्पादों को किफायती बनाया गया है । जीएसटी करदाता 2017 में 66.5 लाख से बढ़कर 2025 में 1.51 करोड़ हो गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में सकल जीएसटी संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपये रहा, जो केवल चार वर्षों में दोगुना हो गया है । इसका लाभ वस्त्र उद्योग को, विशेष रूप से निर्यात के लिए होगा । हस्त शिल्प की कम दरें कारीगरों की आजीविका को समर्थन देंगी, विरासत को संरक्षित करेंगी और ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी । पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ किरण बघेल ने कहा कि – ऑटोमोटिव में स्पष्ट वर्गीकरण से विवाद कम होंगे तथा विनिर्माण और निर्यात में वृद्धि को समर्थन मिलेगा । नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण ने कहा कि – यह सुधार किसानों के जीवन में भी आर्थिकी को मजबूती प्रदान करेगा और यह किसान के लिए कम लागत के साथ सक्षम कृषि में सहायक होगी । इसके अलावा अपवाद के रूप में जहां स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों पर 40 प्रतिशत कर आरोपित किया गया है । डॉ किरण ने कहा कि – छग को आर्थिक सुधार और शानदार प्रबंधन के लिए केवल प्रोत्साहन राशि के मद में 6200 करोड़ रुपए मिले हैं ।
जिला भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ किरण बघेल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल , पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, प्रदेश के नेता जगन्नाथ पाणिग्रही , सरदार जी , अमित तिवारी जिला महामंत्री , अजय जवाहर नायक जिपं उपाध्यक्ष , वेदराम जांगड़े भाजपा प्रवक्ता , जगन्नाथ केसरवानी वरिष्ठ भाजपा, दीनानाथ खूटें जिला उपाध्यक्ष , हरिनाथ खूटें, भाजपा नेता , जयबानी मंडल अध्यक्ष , अरुण यादव गुड्डू , भरत जाटवर , चिंता साहू , चंचल महिलाने , प्रेम लता नेताम, चंद्रिका ठाकुर , संतोषी खटकर जिपं सभापति, डॉ अभिलाषा नायक सभापति जिपं सभापति , नंदनी वर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे । पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर प्रदेश प्रवक्ता सही ढंग से नहीं दे पायी ।उनके द्वारा प्रदेश से लाए हुए कागज को पढ़कर जीएसटी प्रेस वार्ता का इति श्री कर दी । कार्यक्रम में पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल , ओमकार केसरवानी के साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे ।