BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न*

सारंगढ़ । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर सभागार, कोरबा में सम्पन्न हुई । बैठक में प्राधिकरण के गठन, कार्य क्षेत्र, स्वीकृत कार्यों की समीक्षा, आगामी बजट एवं विकास योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।इस अवसर पर छग सरकार के मंत्रीगण, विधायक गण, विभागीय सचिव, जिला पंचायत अध्यक्ष गण, संबंधित जिला कलेक्टर तथा अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने कहा कि – जनजातीय अंचलों के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । उक्त बैठक में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष संजय भूषण पांडे भी उपस्थित रहे ।