BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*दहिदा संकुल ने प्रियंका गोस्वामी का किया स्वागत*



सारंगढ़ । विकासखण्ड अंतर्गत शाप्रा शाला दहिदा में पदस्थ ऊर्जावान प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के राज्य शिक्षक सम्मान 2025 की प्राप्ति उपरांत विद्यालय पहुँचने पर संकुल समन्वयक अशोक कुमार खरे के नेतृत्व में दहिदा संकुल परिवार की ओर से भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर शिक्षिका का स्वागत किया । संकुल के सभी शिक्षकों द्वारा प्रियंका गोस्वामी को पुष्पगुच्छ व श्री फल भेंट किया , संकुल परिवार द्वारा सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी, संकुल समन्वयक द्वारा अपने विचार रखे गए, गोस्वामी ने छात्र व शैक्षणिक जीवन की यादें साझा की गईं । उन्होंने सभी को सादर धन्यवाद दिया और कहा कि – किसी भी सम्मान को उम्र भर सहेजकर रखना बहुत बड़ी चुनौती होती है ।सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और सतत प्रयास करने की बात कहीं । संजय मिश्रा ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया। शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष गुहाराम भारद्वाज, गुलशन भारती उपसरपंच प्रतिनिधि शिव प्रसाद भारती पंच, ओम प्रकाश रात्रे पंच, मंगल सिदार पंच , तीजराम खूंटे , राहुल भारती, राजेन्द्र जांगड़े, असरिता टोप्पो, संजय कुमार मिश्रा , अमर साय  खलखो, अशोक खरे, तीरथ राज पटेल, सम्मेलाल सिदार सहदेव साहू, तेजराम कुर्रे, दीक्षित सर , मुकेश कुमार देवांगन कमलेश्वर मरावी , अंशकालीन सफाईकर्मी ब्रह्मानन्द उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest