*युक्तियुक्तकरण से बगलोटा स्कूल में लौटी पढ़ाई की रौनक*

सारंगढ़ । जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित शापूमा शाला बगलोटा में पहले 1 शिक्षक को संलग्न किया गया था, जहां कक्षा 6 वीं में 12 विद्यार्थी, 7 वीं में 10 विद्यार्थी, 8 वीं में 9 विद्यार्थी कुल 31 छात्र छात्रा अध्ययनरत हैं। राज्य सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत इस स्कूल को तीन एलबी शिक्षक दर्शराम सिदार, दिनेश कुमार साहू व गिरधर निराला को नियुक्त किया। शिक्षकों की नियुक्ति ने विद्यालय, बच्चों के जीवन में एक नई रोशनी भर दी है। अब स्कूल में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई में जबरदस्त सुधार आया है। पहले जहां बच्चों को किताबें समझने में दिक्कत होती थी, वहीं अब वे आत्मविश्वास के साथ प्रश्न पूछते हैं, उत्तर देते हैं , स्कूल आने में उत्साहित रहते हैं। शिक्षकों ने बताया कि – पहले कम शिक्षक होने के कारण स्कूल में बच्चों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन राज्य के मुखिया विष्णुदेव साय की पहल और सरकार की नीति के तहत यहां तीन शिक्षक नियुक्त हुए हैं, तब से स्कूल का माहौल पूरी तरह बदल गया है। अब बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल रहा है, वे रोज स्कूल आते हैं, सीखने में रुचि ले रहे हैं ।