*सूखा , गीला कचरा को अलग-अलग करने से गांव बनेगा स्वच्छ – मोनिका सिंह*

सारंगढ़ । स्वच्छ भारतमिशन के कार्यों को राज्य स्तर से आंकलन करने के उद्देश्य से जिले के विकास खंड बिलाईगढ़ के ग्रापं गोविंद वन, बिशनपुर , टेढ़ीभद्रा, पचरी व जमगहन में निर्मित सामुदायिक शौचालय पृथक्करण शेड का निरीक्षण राज्य सलाहकार मोनिका सिंह के द्वारा किया गया । महिला समूह के सदस्यों के द्वारा घर – घर किए जा रहे कचरा संग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।सूखा और गीला कचरा को अलग – अलग कर उचित निपटान करने की जानकारी दी । महिला समूह के द्वारा किए जा रहे गतिविधियों की सरहाना की गई । खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखने के लिए ग्राम में निर्मित सामु. शौचालयों का उपयोग रख रखाव साफ सफाई के लिए चर्चा की गई ग्राम में घर पर ही गीले कचरे का निपटान करने से खाद प्राप्त होगा। साथ ही सूखे कचरे को संग्रहित कर कबाड़ी वाले को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार से कचरो का प्रबंध करने पर ग्राम स्वच्छ सुंदर बनेगा। उपस्थित स्वच्छग्राही समूहों से अनुरोध किया गया कि – स्वच्छता की इस संदेश को गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है।