BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*प्राकृतिक आपदा प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता देना हमारा लक्ष्य है : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे*

*कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले वृक्ष की कटाई, विद्युत खंभे और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के निर्देश दिए*

*किसानों का एग्रीस्टेक पंजीयन कराने और योजनाओं की जानकारी देने में मदद करे कृषि अधिकारी*

*डिजिटल क्रॉप कार्य को 30 सितंबर तक पूर्ण करें*

*सरपंच सचिव द्वारा सरकारी राशि का दुरुपयोग या उपभोग किया गया है तो उस राशि की वसूली संबंधितों से होगी*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 सितम्बर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा का बैठक लिया।  समय सीमा के आवेदनों में, अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदक को जिला स्तर पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद की जानकारी दें, उनकी सहमति के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। ग्राम पंचायत उलखर के सरपंच की मांग पर गांव में शौचालय निर्माण किया जाएगा। भटगांव के सहायक अभियंता के द्वारा विद्युत उपकेंद्र बालपुर, मनपसार और खमहरिया के लिए भूमि आबंटन  मांग पर चर्चा, ग्राम पंचायत मारोदरहा में आंगनबाड़ी निर्माण, बीमा राशि, ऋण, पेंशन और मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निक्षय मित्र की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर निराला को निर्देश दिए। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, नाली निर्माण सहित पंचायत के अन्य कार्यों में सरपंच सचिव के द्वारा यदि राशि का दुरुपयोग किया गया है या राशि का निजी उपयोग किया गया है तो उन दोनों से वसूली के माध्यम से राशि शासन के खाते में जमा कराने के लिए सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने स्कूल शिक्षा अधिकारी और राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर कक्षा 1 से 12 तक के स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के पीएमश्री स्कूलों में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष, बालिका शौचालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए

इसी प्रकार कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और सीएमएचओ डॉ निराला को निर्देश दिए कि जिले के सभी आश्रम छात्रावास में बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच पूरा किया जाए और जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन कम है, उनको रक्त प्रदान किया जाए। इसी प्रकार अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले के सभी कृषि विस्तार अधिकारियों को कहा कि वह अपने फील्ड में जाकर सभी किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन और पीएम किसान सम्मान निधि आदि में किसानों को सहयोग प्रदान करें।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिला मार्कफेड अधिकारी शीतल भोई को जिले के संग्रहण केंद्रों से 30 सितंबर तक धान उठाव करने और किसानों को खाद भंडारण, वितरण आदि कार्यों का निष्पादन निरंतर सही ढंग से करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरपालिका सारंगढ़ एवं सीएमएचओ को ईऑफिस में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्तियों के राशन कार्ड का विलोपन करें। भारत माता चौक सारंगढ़ से दानसरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में वृक्ष कटाई, ट्रांसफार्मर और विद्युत खंभा आदि स्थापित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

डॉ संजय कन्नौजे ने प्राकृतिक आपदा से घायल और मृत व्यक्ति के केस में कहा कि संवेदनशीलता के साथ 10 से 15 दिन में रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित परिवार को 20 से 25 दिन में आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाए। यही हम सब का लक्ष्य है। इसी प्रकार रजत जयंती के इस पर्व में हम सभी अपने कार्यालय उपयोग किए जाने पत्राचार में रजत जयंती के नारा, लोगो आदि का उपयोग कर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती का सम्मान एवं प्रचार प्रसार करें। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को कहा कि वह अपने विभाग के मैदानी क्षेत्रों का दौरा करें और अपने कार्यालय या विभाग में निरीक्षण के दौरा क्या कमी या क्या अच्छा कार्य पाया इसकी जानकारी दी जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम वर्षा बंसल, प्रफुल्ल रजक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest