*सामु. शौचालय भवन से राज्य सलाहकार मोनिका सिंह ने दुकान से खरीदी सामान*

सारंगढ़। स्वच्छ भारत मिशन की कार्यों को निरीक्षण करने के लिए राज्य से मोनिका सिंह राज्य सलाहकार ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्रापं टेढ़ीभादरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया । उन्होंने सामुदायिक शौचालय के साथ निर्मित दुकान से सामान भी खरीदी की । सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्रापं के द्वारा कराया गया है जिसे ₹1000 प्रति माह किराए से दुकान को किराए पर दिया गया है। दुकान दार मासिक 5 से ₹6000 कमा लेते हैं और आसपास के लोगों को एवं आने जाने वाले लोग शौचालय का इस्तेमाल करते हैं । दुकान के मालिक शौचालय की रखरखाव साफ सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। शौचालय के साथ निर्मित दुकान आम दनी का जरिया बन रहा है, जिससे लोगों को आर्थिक लाभ हो रहा है। शौचालय का उपयोग खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखने के लिए महत्व पूर्ण है। इस अवसर पर राज्य सलाह कार ने दुकान से सामान खरीद कर दुकानदार का उत्साहवर्धन किया तथा उनके द्वारा की जा रहे इस कार्य की सराहना भी की ।