*कबाड़ी की दुकान से चोरी का एंगल बरामद*

सारंगढ़ । प्रार्थी तेजराम जायसवाल पिता फिरत राम जायसवाल उम्र 62 वर्ष साकिन हसौद थाना हसौद जिला शक्ति के रिपोर्ट पर कि ग्राम बछौरडीह स्थित खेत के चारो तरफ 250 नग लोहे का एंगल लगा हुआ था, जिसमें से 70 नग लोहे के एंगल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना सरसींवा के अपराध क्र. 277/ 2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बी.एन.एस, दिनांक 08.09.2025 के 07.00 बजे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के आस पास के ग्रामिणों एवं क्षेत्र के कबाडियानों को पुछताछ एवं दुकान को चेक करने पर ग्राम जोरापाली के कबाडी हेतराम बंजारे के पास 40 नग लोहे का एंगल मिला जिससे पुछताछ करने पर दीपक रात्रे और उपलाल यादव दोनों निवासी साल्हे ओना के द्वारा 40 नग लोहे का एंगल लाकर बेंचना बताने से दीपक रात्रे और उपलाल यादव से पुछताछ किया गया जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया हेतराम बंजारे से 40 नग लोहे का एंगल तथा दीपक रात्रे और उपलाल यादव 15- 15 नग लोहे का एंगल कुल कीमती 30000/- रूपये तथा बिक्री रकम नगदी 500- 500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक नग सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती 1000/- रूपये, आरी ब्लेड कीमती 500 रूपये जुमला कीमती 32500/- रूपये को वजह सबूत में जप्त किया जाकर आरोपीगण हेतराम बंजारे, दीपक रात्रे और उपलाल यादव को 08 सितंबर 25 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।