BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*अंतर्जिला से परिवहन करते 1 शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार*


 
सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर, अ. पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियाओं पर, लगातार कार्यवाही कर, अंतर्जिला से शराब परिवहन करते, एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । 9 सितंबर 25 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम परसाडीह रोड में समारु गोड़ साकिन बलौदा (हसुआ) नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 LQ 045 से अपने पीछे बड़े पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में महुआ शराब रख कर ग्राम परसाडीह रोड की ओर ले जा रहा है की सूचना पर घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया । आरोपी  समारू गोड़ पिता किशनो गोड उम्र 23 साल ग्राम बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार के कब्जे से कुल 25 लीटर महुआ शराब  कीमती 2500 रू व मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG04 LQ 0451 कीमती 30000रु जुमला कीमती 32500रु को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । इस कार्यवाही में उप निरी शिव कुमार धारी  प्र.आर.किशोर खटकर  आर हेमंत जाटवर, कमल कुर्रे,अनिल कपूर समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest