*स्व. विजय तिवारी स्मृति में सारंगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते 7 मेडल*

सारंगढ़। रायपुर के बैडमिंटन हॉल विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में 6 से 7 सितम्बर तक स्व. विजय तिवारी जी की स्मृति में दो दिवसीय स्टेट कराते चैंपियन शिप का आयोजन हर्षा कराते अकादमी द्वारा किया किया गया था । यें आयोजन सेंसेई हर्षा साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । आयोजन में सारंगढ़ के कराते खिलाड़ियों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया और पुरुष वर्ग में रितेश सारथी सुपर गोल्ड, आरुष रात्रे गोल्ड मेडल, आदर्श रात्रे सिल्वर मेडल तथा महिला वर्ग में उजाला मानिकपुरी सिल्वर मेडल, ज्वाला मानिकपुरी ब्रॉन्ज मेडल, उनत्ति बघेल ब्रॉन्ज मेडल, नमिता महंत सिल्वर मेडल हासिल कर सारंगढ़ जिले का मान बढ़ाया । कोच शिवा सारथी व दीपक दास ने बताया कि – यह बहुत ही खुशी का विषय हैं कि – टीम ने 15 जिले के खिलाड़ियों को हराकर 7 मेडल अपने नाम किया, जिसमें दुर्ग, बलौदाबजार, बिलासपुर आदि जिलों के टीम को हरा कर आगामी नेशनल कराते चैंपियनशिप इंदौर के लिए चयन हुआ । कोच शिवा सारथी व दीपक दास ने सभी खिलाड़ियों को जीत और मेडल के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।