BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*तृतीय दिवस शिविर में पहुंची विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े*



सारंगढ़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तृतीय सोपान , निपुण जाँच शिविर के तृतीय दिवस पर लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी विशेष अतिथि के रूप में शिविर स्थल पहुँचीं । शिविर स्थल में विधायक को पाकर बच्चें गदगद हो गए। शिविर प्रांगण में कलर पार्टी की परंपरागत शैली और स्काउट – गाइड बच्चों के उत्साहपूर्ण हर्षनाद के बीच उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक जांगड़े जी ने शिविर ज्वाल (Camp Fire) कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया । बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और नाटक ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। मंच में विधायक जांगड़े जी ने कहा कि -स्काउट-गाइड आंदोलन केवल अनुशासन और सेवा का पाठ नहीं पढ़ाता, बल्कि यह बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यपरायण नागरिक बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करता है ।

इसी कड़ी में जिला सचिव डॉ पूनम सिंह साहू ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग की संक्षिप्त जानकारी विधायक मैम को दी । कार्य क्रम का आभार प्रदर्शन प्रभारी जिला संगठन आयुक्त भागवत साहू व मंच संचालन भगवान प्रसाद बसंत के द्वारा किया गया। आब्जर्वर शंकर  साहू, शिविर संचालक स्का.   पूनम सिंह साहू, स. भागवत प्रसाद साहू , समय लाल काठे,ओंकारेशर श्रीवानी, राजाराम साहू,परमानंद साहू, रक्षपाल साहा, हीरा लाल पटेल ,मीना जांगड़े (क्वार्टर मास्टर),सीमा साहू , रोवर शिविर संचालक ओम प्रकाश चौहान, स. भगवान बसंत, छतराम निराला  रेंजर शिविर संचालक त्रिवेणी रात्रे, कमरून निशा, सतरूपा बसंत,जेमा भोई साथ ही जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर दीपक सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest