BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*घंटों बिजली गुल रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त*

सारंगढ़। क्षेत्र में लगातार घंटों तक बिजली गुल रहने की समस्या ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। गर्मी व उमस भरे मौसम में बिजली कटौती लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं साबित हो रही है ।बिजली की अनियमित आपूर्ति का असर सिर्फ घरों तक सीमित नहीं है, बल्कि दफ्तरों, बैंकों और न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों का कामकाज भी ठप पड़ रहा है। आए दिन की इस समस्या से नागरिकों के दैनिक कार्य बाधित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि – आवश्यक कार्य जैसे बच्चों की पढ़ाई, व्यापारिक गतिविधियाँ और घरेलू काम काज भी अधर में लटके रहते हैं। बार-बार बिजली गुल होने से लोग नाराज़ और परेशान हैं । नगरवासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि बार-बार होने वाली बिजली कटौती से राहत मिल सके और सामान्य जीवन पटरी पर लौट सके।