BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार के लिए रजिस्टर्ड डाक से 15 सितंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 सितम्बर 2025/छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित 11 राज्य स्तरीय सम्मान एवं एक राष्ट्रीय सम्मान कुल 12  सम्मान हेतु कलाकारों से पंजीकृत डाक के माध्यम से संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा, द्वितीयतल व्यावसायिक परिसर सेक्टर 27 नवा रायपुर 492002, के पता में अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक निर्धारित प्रारूप में प्रविष्ठियां आमंत्रित किया है। कला के कई क्षेत्र में उपलब्धि तथा दीर्घ साधना हेतु छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती 2025 के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह में चयनित पात्र को राज्य सम्मान से विभूषित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट सीजी कल्चर डॉट इन का अवलोकन कर सकते हैं।

*सम्मान और कार्य क्षेत्र*

पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान हिंदी साहित्य के लिए, दाऊ मंदराजी सम्मान लोकनाट्य एवं लोक शिल्प के लिए, चक्रधर सम्मान शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के लिए, देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार लोक नृत्य के लिए, लाला जगदलपुर साहित्य पुरस्कार आंचलिक साहित्य, लोक कविता के लिए, हबीब तनवीर सम्मान समकालीन रंगकर्म (छत्तीसगढ़ी, हिंदी, अन्य भाषा नाटक) देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार पंथी नृत्य के लिए, लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान छत्तीसगढ़ी लोकगीत के लिए, खुमान साव सम्मान छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के लिए, किशोर साहू सम्मान हिंदी, छत्तीसगढ़ी सिनेमा में रचनात्मक लेखन, निर्देशन, अभिनय, पटकथा निर्माण के लिए, छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान देश के बाहर अप्रवासी भारतीय द्वारा सामाजिक कल्याण मानव संसाधन विकास, कला, साहित्य अथवा आर्थिक क्षेत्र के लिए, किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण हिंदी, छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन के लिए आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest