*दहिदा में गणेश विसर्जन की रही धूम*

सारंगढ़ । दहिदा मे गणेश विसर्जन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी हर साल अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है ।जिस उल्लास के साथ बप्पा का आगमन होता है उसी धूम-धाम के साथ बप्पा को विदा भी किया जाता है । घर घर में पधारे गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया ।सुबह से लेकर शाम तक पूरे धूम-धाम के साथ बप्पा की विदा किया गया । गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान प्रतिमा 11 दिनों तक भक्तों को दर्शन देती है और उसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित कर दी जाती है।गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना कर भक्त अपने देवता को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए । इस अवसर पर अभय यादव, शिवलाल यादव, लक्ष्मण चन्द्र,संतोष जांगड़े, परमेश्वर बंजारे,ईश्वर चन्द्र ,रामचन्द्र , अनुष्का जांगड़े, अमिषा यादव,पवारा यादव,द्रोपदी यादव,आकृति यादव, सुरेंद्र महाराज और सैकड़ों संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया ।